Rhea Chakraborty allegations on Sushant's brother in law and family. Sushant Singh Rajput case: Rhea Chakraborty is not cooperating with the ED probe.
बीते दिनों ईडी ने रिया चक्रवर्ती से सुशांत आत्महत्या मामले में काफी देर तक पूछताछ की थी। इस दौरान रिया के साथ मौजूद उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी जो कि रिया की बिजनेस मैनेजर और एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की गई।खबरों की मानें तो रिया ने सही तरीके से कोई भी जवाब नहीं दिया है और भूल जाने की बात कही है।
#SushantSinghRajput #RheaChakraborty #RheaEDInvestigation